सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सतना से चित्रकूट पहुंचे वहां उन्होंने क्षेत्र की जनता को कई सौगात दी। चित्रकूट में 2887.61 लाख रूपये की मन्दाकिनी नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत चित्रकूट सीवरेज परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन किया। शिवराज सिंह ने चित्रकूट में नाराज चल रहे संतो से योजना का भूमिपूजन कराकर उनकी नाराजगी भी दूर कर दी।
भोपाल। अतिथि शिक्षकों को नौकरी में प्राथमिकता देने के फैसले में देरी की वजह से प्रदेश में 31 हजार 645 संविदा शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई है। स्कूल शिक्षा विभाग दो प्रस्ताव पहले भेज चुका है। हाल ही में तीसरा प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अतिथि शिक्षकों को भर्ती के लिए आयु सीमा में अधिकतम दस साल की छूट देने को कहा है।
छिंदवाड़ा/नागपुर. देश का पहला ओलम्पिक पदक नीलाम हो सकता है। भारत के लिए पहला ओलम्पिक मैडल जीतने वाले गुमनाम हीरो खाशाबा दादासाहब जाधव के बेटे ने महाराष्ट्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उनके नाम पर एकेडमी बनाने के लिए उनका पदक नीलाम करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि दादासाहब जाधव ने फिनलैंड में हुए 1952 समर ओलिंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि कार्यों की गुणवत्ता, निर्माण अवधि आदि के महत्वांकाक्षी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किये जायें। श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में प्रगति ऑनलाइन के दौरान निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। ऑनलाइन समीक्षा में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रकाशन "समझ झरोखा"का विमोचन भी किया।
भोपाल। मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने सरदार सरोवर बांध के कारण विस्थापित हुए लोगों का मामला उठा। कांग्रेस ने इस पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया। लगातार हंगामे के बाद विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। समय से दो दिन पहले ही विधानसभा का सत्र खत्म हो गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एमके जैन ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
आपका अधीनस्थ आपकी नहीं सुनता,यह बात आप मुझे सुना रहे हो। सोसायटी आपके अधीन है कि आप सोसायटी के। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की नाराजगी सहकारिता विभाग के अधिकारी के प्रति थी। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा जनसुनवाई में दर्ज पुराने मामलों के बारे पड़ताल की जा रही थी। सहकारिता विभाग में सोसायटी द्वारा भूमि रजिस्ट्री के संबंध में जनसुनवाई में दर्ज मामला लंबे समय से लंबित था। सोमवार को जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में सीईओ श्री केडी त्रिपाठी, एडीएम श्री बाबूलाल कोचले भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री माल सिंह समय सीमा की बैठक मे विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियो से कहा है कि वे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करें अन्यथा की स्थिति में कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सोनिया मीना, एसडीएम मानपुर जगदीश यादव, सीएमएचओ आर के सिंह, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा श्री ए पी सिंह, खनिज अधिकारी आर के पाण्डेय, उप संचालक कृषि ए आर प्रजापति, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री मिश्रा, डीपीसी महेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, आरटीओ श्रीमती रमा दुबे, सीएमओ उमरिया नौरोजाबाद, चंदिया सहित समस्त कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
छिंदवाड़ा. इस बात को कम लोग ही जानते हैं, किंतु यह एक ऐसा चमत्कार है जिसके आगे विज्ञान हर बार नतमस्तक हुआ है। वेदों और कृषि विज्ञान में भी इस मंत्र और भस्म उल्लेख है। पर्यावरण शुद्धि के लिए प्राचीन काल से इसका प्रयोग किया जाता रहा है। वेदाचार्य सूर्योदय व सूर्यास्त के समय मिट्टी अथवा ताम्बे के पात्र में गाय के गोबर से बने कंड़े में अग्नि प्रज्वलित कर बिना टूटे चावल को गाय के घी में मिलाकर दाहिने हाथ के अंगूठे, मध्य अंगुली व छोटी अंगुली से अग्निहोत्र मंत्र का उच्चारण करते हुए स्वाहा शब्द के साथ आहुति देते हैं।
भोपाल । राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार मध्यप्रदेश खाद्य आयोग का गठन किया गया है। आयोग के पहले अध्यक्ष सेवानिवृत्त IAS राजकिशोर स्वाई होंगे। आयोग में दो सदस्य श्रीमती दुर्गा डावर, मंदसौर एवं किशोर खण्डेलवाल, उज्जैन की भी नियुक्ति की गई है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव चन्द्र दुबे, आयोग के सदस्य सचिव बनाये गये हैं। आयोग का कार्यालय सतपुड़ा भवन के अपर बेसमेंट, ‘बी’ विंग, भोपाल में रहेगा। आयोग का दूरभाष क्रमांक 0755-2556761 है।